संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी ऑन सोन के विश्व विश्रुत सोन महानद के तट पर शहरवासियों ने डूबतु सूर्य को पूरी श्रद्धा के साथ अर्ध्य दिया। इस दौरान हजारों की संख्या में व्रतधारी सोन नदी के किनारे बने घाटों में मौजूद रहे। विभिन्न छठ पुजा समितियों के द्वारा लॉउडस्पीकर से व्रतियों और आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने औऱ मास्क पहनने का अनुरोध किया जाता रहा था। शहर के डेहरी बाजार, स्टेशन रोड और डालमियानगर में लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य देकर प्रार्थनाएं की। व्रतियों को पूजा का सामान दान करने वाले भी लाइन लगाकर खड़े दिखे।
दरअसल, कोरोना संकट के कारण प्रदेश सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर लोगों से घर पर छठ मनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की थी। इसका आंशिक प्रभाव देखने को मिला। सोन नदी के किनारे बने घाटों पर जाने के लिए छठ पुजा समितियों ने कड़ी मेहनत कर नाव जाने के लिए रास्ता बनाया था। इसके अलावा सबेरे से ही लोग अपने घर के बाहर रास्ते की सफाई करते दिखे।
सोन में दिखी पानी की कमी
छठ व्रत के दौरान इस साल घाटों की संख्या पिछले साल के बराबर रही। लेकिन सोन नद् में पानी की कमी साफ तौर पर देखने को मिली. महापर्व के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं की भी सक्रियता दिखी। डेहरी के विधायक फतेह बहादूर सिंह और पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह महापर्व के दौरान व्रतियों से मिलने के लिए शहर के कई घाटों तक पहुंचे। छठ व्रत के दौरान समाजसेवी सोनू सिंह ने डेहरी और अकोढ़ीगोला प्रखंड में कई स्थानों में प्रसाद का वितरण भी करवाया।