डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के रहने वाले पत्रकार गोविंदा मिश्रा डिजिटल न्यूज वेबसाइट खबरचीबंदर.कॉम शुरू करने जा रहे हैं। वर्चुअल तरीके से इसकी औपचारिक शुरुआत 24 नवंबर (मंगलवार) को शाम 4 बजे होने जा रही है। वेबसाइट के फाउंडर और मैनेजिंग एडिटर गोविंदा मिश्रा ने मीडिया को बताया कि वर्चुअल तरीके से वेबसाइट की औपचारिक शुरुआत होने के साथ ही 1 घंटे के विमर्श का कार्यक्रम भी रखा गया है। विमर्श ‘कोरोना काल में डिजीटल मीडिया: योगदान और भविष्य’ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर होगा।
इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के तौर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति और वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश, जबकि अन्य महत्वपूर्ण वक्ता सीएनबीसी आवाज के मैनेजिंग एडिटर शैलेंद्र भटनागर, बिहार निवासी मेंबर ऑफ ब्रिटीश इंपायर और लंदन के सीनियर ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉक्टर अशोक पाठक और श्री अरविंद सोसाइटी से जुड़े अरूण नायक मौजूद रहेंगे। जबकि मॉडरेटर के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार और ललित कला अकादमी के हिमांशु डबराल भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि न्यू मीडिया या डिजीटल मीडिया के लिए भारत में अपार संभावनाएं हैं। इसके माध्यम से उनकी टीम आम लोगों तक निष्पक्ष तरीके से खबरों को पहुंचाने का काम करेगी।
डेहरी के राजपुतान मुहल्ला निवासी गोविंदा मिश्रा ने भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली से पत्रकारिता की पढाई की है। इसके अलावा वे डेवलपमेंट फाइल्स, जी न्यूज और न्यूज 18 हिंदी में दिल्ली और नोएडा में कार्यरत रहे हैं। फिलहाल वे अपनी नई वेबसाइट के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।