संवाददाता, नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी के 30 वें स्थापना दिवस पर एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान को याद किया। इस दौरान चिराग ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर 2000 को पार्टी की स्थापना राम विलास पासवान ने अपने राष्ट्रवादी सोच के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का निर्माण किया था। मुझे गर्व है की पार्टी ने हमेशा राष्ट्रहित से प्रेरित होकर सभी जाति धर्म के साथ काम किया और समाज को एक कर रखने में अहम भूमिका निभाई। बिहार के दिग्गज दलित चेहरे रामविलास पासवान के एकलौते बेटे चिराग अपने पिता के निधन के बाद लगातार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्हें याद कर रहे थे।
पटना में कार्यक्रम में लिया हिस्सा
एलजेपी नेता चिराग ने बिहार की राजधानी पटना में भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवास की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का आयोजन एलजेपी के पटना कार्यालय में पटना ज़िला इलाई की तरफ़ से हुआ था।
विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग के रहे बागी तेवर
बताते चलें कि मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामविलास पासवान की बीमारी के कारण इलाज के दौरान हो गया था। उनके निधन के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग के नेतृत्व में एलजेपी चुनावी मैदान में उतरी। चुनाव के दौरान चिराग लगातार नीतीश के खिलाफ बोलते रहे और जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ पूरे प्रदेश में उम्मीदवार उतारे। माना जा रहा है कि इस चुनाव में एलजेपी के कारण जेडीयू को कम से कम 20-25 सीटों पर एलजेपी उम्मीदवारों के काऱण हार का सामना करना पड़ा। चिराग इस समय बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद भी हैं।