अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी के शिवगंज स्थित मध्य विद्यालय में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मेघा दिवस के तौर पर मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के बारे में बताया कि वे अपने मेधावी चरित्र से आजादी के बाद देश के पहले राष्ट्रपति बन सके। कार्यक्रम के दौरान मौके पर संकुल समन्वयक तनवीर अख्तर भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में उन्होंने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को मध्य विद्यालय की शिक्षिका चंचला देवी और सुजाता प्रसाद ने भी संबोधित किया।