डिजीटल टीम, नई दिल्ली। बीजेपी को तेलंगाना के नगर निकाय के चुनावों में मिली जीत के बाद राष्ट्रीय स्तर के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर लगातार सक्रिय रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव ने इस कामयाबी को टीआरएस के कुशासन के खिलाफ जीत बताया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनावी परिणाम ने यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी ही टीआरएस के कुशासन का विकल्प है। राव का यह भी मानना है कि तेलंगाना में व्यापक परिवर्तन का हमारा संकल्प (बीजेपी का) आज के परिणामों से और मजबूत हुआ है।
इससे पहले भी बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने बीजेपी को मिली जीत पर हैदराबाद की जनता को धन्यवाद दिया था। राव ने कहा था कि इस चुनाव में बीजेपी ने उल्लेखनीय रूप से अपने मत प्रतिशत में बढ़ोतरी की है। उन्होंने इसके लिए संघर्ष करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी थी।
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में लिया भाग
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से संबंधित बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक का शनिवार को हैदराबाद के तेलंगाना प्रदेश कार्यालय में आयोजन हुआ था। इस बैठक में बीजेपी नेता मुरलीधर राव भी मौजूद थे। बता दें, स्वदेशी आंदोलन में सक्रिय रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव फिलहाल बीजेपी के मध्य प्रदेश प्रभारी हैं।