
रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के कैमूर पहाड़ी पर स्थित सोली उप स्वास्थ्य केंद्र में पहाड़ के उपर रहने वाले लोगों के इलाज के लिए जरुरी इंतजाम किए जाएंगे। जिससे वहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वहां सभी दवाईयां उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि सही तरीके से इसका संचालन किया जा सके। रोहतास जिले सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने यह बातें चुन्हट्टा से वापसी के बाद प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि सोली गांव में उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और यहां पक्के भवन का निर्माण निर्माण हो गया है। उन्होंने जानकारी दी कि यहां बिजली की व्यवस्था नहीं है और पीने के पानी का सही इंतजाम की समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय बीडीओ से उनकी बात हुई है। बीडीओ ने नल जल योजना से एक टैंक जल्द ही उपलब्ध कराने को कहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!(रिपोर्ट: विजय पाठक)