
विजय कुमार पाठक, कैमूर पहाड़ी (रोहतास)। रोहतास जिले के दक्षिण भाग के कैमूर पहाड़ी पर बसे गांवों में रहने वाले लोगों के लिए विकास आज भी एक पहेली बनी हुई है। लेकिन बरकट्टा के लोकल बाजार के कारण आप पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों की समस्या काफी हद तक कम हुई है। इस जगह को लोकट मार्केट के तौर पर विकसित करने में अहम भूमिका निभाई सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने। 2016 में इसे एक हाट या बाजार का रूप दिया जा सका। दुर्गम पहाड़ी के 50 किलोमीटर के इलाके की परिधि मे लगने वाला यह एकमात्र बाजार है। जिसके कारण पहाडी गांवों को एक नया स्वरुप भी मिल रहा है। लेकिन विकास के दावे करने वाले राजनीतिक दल और प्रशासनिक अमला पर कई बार ढ़ेर सारे सवाल खड़ा करता है। माना जाता रहा है कि इनकी निष्क्रियता के कारण विकास की गति आज तक तेज रफ्तार नहीं पकड़ सकी। लेकिन स्थानीय लोगों की पहल और मेहनत का असर यहां दिखने लगा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, साल 2016 में स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने इसका उद्घाटन किया था। इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सेड का भी निर्माण करवाया था। हालांकि सेड का निर्माण कार्य पूरे सलीके से नहीं हो सका है। लेकिन इस स्थल पर हर रविवार को बाजार लगना शुरू हो गया। वैसे इन चार सालों में बाजार सेड में दुकानदार नही बैठते लेकिन सेड के काफी बड़ा बाजार लगना शुरू हो चुका है। जिस कारण पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं।