डिजीटल टीम, रांची। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां रोजगार के सृजन के लिए अधिकारियों को इसके लिए पहल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ऐसे उद्योगों की स्थापना करने की जरुरत बताई है जिससे झारखंड में ज्यादा से ज्यादा रोजागार का सृजन हो सके। इसकी जानकारी प्रदेश के आईपीआरडी विभाग ने ट्वीट के माध्यम से दी है। ट्वीट के अनुसार, सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में ऐसे उद्योगों की स्थापना की जाए जिससे अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो और राजस्व की भी प्राप्ति हो।उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार सृजन करना है।
सीएम हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि राज्य में लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए ताकि इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव आए। लोगों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक बाजार मिले इस दिशा में कार्य करें। सीएम ने उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान माटी कला बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्हार एवं शिल्प कारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को एक बाजार मिले इसे बोर्ड को सुनिश्चित करने को कहा है।