अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस जिले में अवैध शराब के धंधेबाज और सफेदपोशों को किसी भी हालत में छोड़ने नहीं जा रही है। जिले के एसपी सत्यवीर सिंह ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के साथ हुई क्राइम मिटिंग में ये साफ कर दिया है। इस दौरान एसपी ने शराब व्यवसाय से जुड़े सप्लायरों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एसपी ने साफ कर दिया है कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी सुरत में नहीं बरती जाएगी। इस तरह की किसी भी शिकायत के सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी के अनुसार, अधिकारियों को शराब व्यवसाय से जुड़े सप्लायर और मिडिलमैन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को शराब बनाने और बेचने वालों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने और थानों में परेड कराने का भी निर्देश दिया है। एसपी के अनुसार, अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शहर व ग्रामीण इलाकों में संबंधित थानों को पैदल गश्त करने का निर्देश दिय़ा गया है। एसपी सत्यवीर सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय स्थित कार्यालय में रविवार देर शाम तक चले मासिक क्राइम मिटिंग में इस तरह के निर्देश दिए।
रोहतास जिले की सीमा अन्य राज्यों से जुड़ी हुई है। इस कारण झारखंड बॉर्डर के समीप विशेष निगरानी रखने और इस तरह के मामलों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। इसके अलावा उन्होंने शराब बेचने बनाने वालों के नाम तत्काल सीसीए की धारा 3 के तहत प्रस्ताव डीएम के यहां भेजने का निर्देश दिया है। बैठक में एसडीपीओ समेत जिले के सभी पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद थे।