अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के डोमाडीहरी गांव से चौबीस घंटे से एक युवक लापता था। जिसका शव गांव के पास बक्सर लाईन नहर के किनारे एक पेड़ से लटका मिला। इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर छोड़ कर गांव के समीप एनएच 30 को जाम कर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। परिजनों और ग्रामीण वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने औऱ स्थानीय थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने के मांग करते रहे। जिस कारण करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा। मौके पर जिले के एसपी सत्यवीर सिंह पहुंचे। एसपी ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को समझा कर जाम को खत्म करवाया। पुलिस ने मृतक के शव को उतार कर अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की जेब से एक पत्र मिलने की जानकारी मिली है।
रोहतास एसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले 15 दिसंबर की सुबह क्षेत्र के डोमाडीहरी गांव से मुनेश्वर शर्मा का इकलौता पुत्र समीर कुमार घर से लापता हो गया था। जिसका शव बुधवार सुबह एक पेड़ पर लटका पाया गया। जानकारी मिली है कि परिजनों ने गायब युवक के लापता होने की आवेदन लेकर थाने पहुंचे थे लेकिन थानाध्यक्ष और एक अन्य अधिकारी ने आवेदन लेने से मना कर दिया था। परिजन थाना से भगाने का आरोप भी लगा रहे हैं। पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।