अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन करने जा रहा है। 21 से 22 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में इसका आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने गुरुवार को कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि सभी 13 पंचायतों के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी जहां दिव्यांगों को सहायक उपकरण मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्राई साइकिल वैशाखी माइक्रो ईयर संहिता में उपकरण वितरित किए जाएंगे।