विजय कुमार पाठक, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के जयंतीपुर पंचायत भवन में गुरुवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता मुखिया विजय कुमार ने की। इस दौरान जीपीडीपी के अंतर्गत विकास योजनाओं का सर्वसम्मति से चयन किया गया और नल जल योजना की समीक्षा भी हुई। ग्राम पंचायत के दौरान सभी घरों में पेयजल चालू होने व पंचायत को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर इसके लिए सार्थक पहल करने वाले सभी लोगों को बधाई भी दी गई। ग्राम पंचायत के दौरान कई योजनाओं को पारित किया गया। जिसमें गली और संपर्क सड़क का निर्माण, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने, कूप मरम्मती और समुदायीक भवनों के जीर्णोद्धार के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल थी। इस दौरान मौजूद डीपीआर रविंद्र कुमार ने ओडीएफ प्लस पर विशेष चर्चा करते हुए एलओबी एनएलओबी के अंतर्गत शौचालय के निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करने का प्रयास किया।