अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष सहित कई संगठन बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी ने इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर करने का निर्णय लिया है। बीजेपी के राज्य नेतृत्व ने इसके लिए बिहार के हर जिलों में किसान सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। रोहतास जिले में भी बीजेपी किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए डेहरी के कैनाल रोड स्थित बीजेपी नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया था। गुरुवार को हुई इस बैठक के दौरान वहां मौजूद बीजेपी नेता राजेश्वर राज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले लोगों को बीजेपी कार्यकर्ता करारा जवाब देंगे। उन्होंने सासाराम के बाल विकास स्कूल में आयोजित होने वाले सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसानों को बुलाने की बात भी कही। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की। इस बैठक के दौरान बीजेपी के प्रदेश मंत्री अजय यादव, भोला सिंह, संजय तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।