अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार पुलिस प्रशिक्षण एकेडमी राजगीर में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 24 प्रशिक्षु डीएसपी को लॉन्ग और शॉट रेंज के फायरिंग प्रैक्टिस गुरुवार को बीएमपी 2 के फायरिंग रेंज में करवाया गया। बीपीएससी के 60 वीं और 62 वीं बैच के ये अधिकारी तीन दिनों के इस प्रशिक्षण में भाग लिए और अपने टारगेट पर फायरिंग कर इसे पूरा किया। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग में भाग लेने वाले इन अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए डेहरी ऑन सोन के बीएमपी दो के फायरिंग रेंज में लाया गया है। इस दौरान अधिकारियों ने 9 एम एम पिस्टल, थ्रीनट, इंसास,एक्सएम, एसएलआर जैसे हथियारों से अपने टारगेट पर निशाना लगाया।
जानकारी देते हुए बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सहायक निदेशक (प्रशासन) इनामुल हक मेनू ने बताया कि ट्रेनिंग पाने वाले सभी अधिकारियों ने टारगेट पर निशाना लगाया। उन्होंने बताया कि एक बैच में 8 प्रशिक्षु शामिल हुए। प्रत्येक प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक को टारगेट पर फायरिंग करने के लिए 10 चक्र दिया गया तथा टारगेट के अंदर निशाना लगाने वाले को अंक भी मिला। इसमें 9 महिलाएं और 15 पुरुष शामिल हैं।