अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा स्नातक पार्ट 3 का परीक्षा का आयोजन शनिवार को हुआ। शहर के पांच एग्जाम सेंटर पर कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हुआ। इसके लिए सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डेहरी के महिला कॉलेज में प्राचार्य सतीश नारायण लाल इस दौरान हर कमरे में घूमते दिखे। डेहरी और डालमियानगर के महिला कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, डेहरी, बाबा गणिनाथ कॉलेज, जगजीवन कॉलेज के अलावा डालमियानगर के राम किशोक सिंह कॉलेज पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जानकारी मिली है कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त करने के लिए जैमर लगाए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए किए गए हैं विशेष इंतजाम
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉलेज परिसर को सैनिटाइज किया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क के प्रयोग की हिदायत दी गई है। जिसका विशेष ध्यान रखा गया है। महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश नारायण लाल ने बताया कि उनके कॉलेज में एग्जाम में किसी भी तरह का कचादार न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्राचार्य के अनुसार, उनके यहां एग्जाम शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर जो परीक्षार्थी बिना मास्क के पहुंचे थे उन्हें कॉलेज प्रशासन ने मास्क भी उपलब्ध कराया है।