विजय कुमार पाठक, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के सुदुरवर्ती नौहट्टा प्रखंड आजादी के कई सालों बाद भी विकास की बाट जोह रहा है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं की हालत अब भी खस्ताहाल है। नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय से आधा किमी की दूरी पर रेफरल अस्पताल है। जहां पर केवल एक डॉक्टर के मौजूदगी रहती है। मरीजों को इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी मिली है कि इस रेफरल अस्पताल में चार डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है। लेकिन चिकित्सा प्रभारी ईलाज कराने के नाम पर पिछले कई दिनों से यहां से गायब नजर आ रहे हैं। वहीं, पदस्थापित दूसरे डाक्टर रोहतास पीएचसी के प्रभारी हैं। इस कारण वो आम तौर पर नौहट्टा और रोहतास दोनों जगह मौजूद रहते हैं। जानकारी मिली है कि तीसरे डॉक्टर डेहरी के किसी निजी क्लिनिक में प्रैक्टिस करते हैं। सूत्रों केअनुसार, हॉस्पिटल में डाक्टर रूपेश और मुकेश के अलावा किसी को आम तौर पर देखा नहीं जाता। इस मामले में सीएस सुधीर कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल के प्रभारी बगैर सूचना के एक महीने से यहां से गायब हैं। उनपर कार्रवाई करने के लिए विभाग को पत्राचार किया गया है। जबकि यहां की व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए डाक्टर पंकज कुमार को नौहट्टा भेजा जा रहा है।