अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। प्रखंड के सभी पंचायतों के दिव्यांग जनों के बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा शिविर लगाकर सोमवार को निशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। डेहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि दिव्यांगों के बीच 383 सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इसमें व्हीलचेयर के अलावा बैसाखी, श्रवण यंत्र और आई स्टीक शामिल हैं। बीडीओ के अनुसार, इन उपकरणों का वितरण मंगलवार तक होगा। इस दौरान पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डेहरी की प्रखंड प्रमुख पूनम देवी के अलावा बीजेपी नेता प्यारेलाल ओझा, डेहरी प्रखंड बीजेपी अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे के अलावा मुखिया हरिद्वार साहू और देवानंद सिंह आदि भी मौजूद थे।