
विजय पाठक, नौहट्टा संवाददाता, रोहतास। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित चुन्हट्टा गांव में मलेरिया विभाग के केंद्रीय टीम के डाक्टर रूपेश रंजन के साथ मंगलवार को पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद टीम ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने पानी की जांच की और कई जगह गंदगी को देखा। पांच सदस्य वाली इस टीम ने ग्रामीणों को गांव को साफ सुथरा रखने और मच्चछरदानी लगाकर सोने की सलाह भी दी है। यहां 40 लोगों की मलेरिया जांच भी की गई। जिसमें 6 लोग पॉजिटीव मिले। ग्रामीणों को जानकारी दी है ति यह मलेरिया जोन है और इससे यहां के लोग सचेत और सतर्कता नहीं बरतेंगे तो उन्हें काफी परेशान होना पड़ सकता है। यह टीम देर शाम नौहट्टा रेफरल अस्पताल पहुंची। इस दौरान सफाई व्यवस्था नहीं होने पर अस्पतालकर्मियो को फटकार भी लगाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस संबंध में रोहतास जिले के सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि पटना से यह केंद्रीय टीम आई थी। उन्होंने बताया कि इस टीम ने इसकी पूरी जानकारी उनसे भी ली है। फिलहाल टीम की तरफ से कोई भी जांच रिपोर्ट जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इस टीम ने नौहट्टा के चुन्हट्टा गांव में सैंपल सर्वे किया है। यह टीम बुधवार को शिवसागर थाना क्षेत्र के चतरी गांव भी जाएगी।