विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के तिअरा खुर्द गांव में मुख्य सड़क के किनारे शिक्षक अनिल कुमार की देखरेख पौधारोपण हुआ। इस दौरान कई पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत नौहट्टा प्रखंड के बीडीओ अनुराग आदित्य व एसएसबी के अधिकारी दिनेश मजूमदार ने सड़क किनारे पौधारोपण कर किया। इस दौरान बीडीओ ने पेड़ की मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है और हमारे द्वारा उत्सर्जित कार्बनडायक्साइड को ग्रहण करते हैं। उन्होंने लोगो से पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा करने की अपील भी की। ग्रीन अर्थ कंपनी के टीएम मुकेश मिश्रा ने एक हजार पौधे को उपलब्ध कराया तथा एक साल संरक्षण करने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सरपंच बसंत साह, जेएसएस छन्नेलाल, पुर्व मुखिया अरूण कुमार चौबे, बिमलेश चौबे, राजू चौबे, शिवशंकर राम, बिपीन राम, उमेश पासवान मौजूद थे।