
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66 वा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्चुअल आयोजन राजपूतान मोहल्ले के अनंत साइंस एकेडमी परिसर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोचिकित्सक डॉ उदय कुमार सिन्हा और विशिष्ट अतिथि आकाश कॉम्पटेटीव क्लास के डायरेक्टर आकाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मु्ख्य अतिथि डॉ उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र जीवन में विद्यार्थी के नेतृत्व क्षमता का विकास संगठन में कार्य करने से हो सकता है। विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय स्तर का एक छात्र संगठन है। इस संगठन का उद्देश्य राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को एक नैतिक आधार देना है। आकाश कॉम्पटेटीव क्लास के डायरेक्टर आकाश कुमार ने छात्र राजनीति के महत्वपूर्ण आयाम पर प्रकाश डाला। इस वर्चुअल अधिवेशन में आदित्य राहुल, विवेक, सोनाली, आकांक्षा, दिव्यानी, व्यवस्था प्रमुख अमृतेश कुमार, जिला एसएफओ स्नेहल सिंह, अश्विनी कुमार,मनीष यादव, विवेक ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या छात्र मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!