डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। जिला मुख्यालय सासाराम के संत पॉल स्कूल के नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र शैक्षणिक परियोजना परिभ्रमण के अंतर्गत गुरूवार सासाराम नगर थाना में पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने पुलिस की कार्य प्रणाली और कार्रवाई के तरीको की जानकारी हासिल की। सभी छात्रों ने थाने के एसएचओ कामख्या नारायण सिंह से बातचीत कर समाज में बढ़ते अपराध, अनुसंधान और इसकी रोकथाम के लिए होने वाले प्रयास संबंधित कई प्रश्न किए। जिसका थानाध्यक्ष ने जवाब दिया। विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारिय़ों को जवाब सुनने के बाद अपनी सलाह भी दी। थानाध्यक्ष ने एफआईआर, वारंट के अलावा जेल मैनुअल के संबंध में बातचीत भी की। इसके अलावा छात्रों ने पुलिस के काम करने के तरीके के अलावा कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी ली।
छात्रों ने किया एनकाउन्टर से संबंधित सवाल
संत पॉल स्कूल के छात्रों ने एनकाउंटर से संबंधित सवाल भी थानाध्यक्ष से किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी को गोली मारने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस पर अपराधी अगर फायरिंग कर हमला किया जाता है तब खुद के बचाव में गोली चलाकर अपराधी को पकड़ने की कोशिश करनी है।
पुलिस पदाधिकारी ने संत प़ॉल स्कूल के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की इस सकारात्मक पहल में सहभागिता के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस और नागरिक के बीच विश्नवास बहाली में मदद मिलेगी। साथ ही आज के छात्र एक बेहतर नागरिक के तौर पर अपनी भूमिका और कतर्व्य को समझ सकेंगे।