
रामअवतार चौधरी, डेहरी संवाददाता । गरीबों की मदद करने के हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है। इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा नहीं हो सकती। डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सोमवार को कंबल वितरण के दौरान यह बात कही। विधायक के अनुसार, डेहरी के सभी 39 वार्ड के एक हजार लोगों को इस कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किया गया है। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी गरीब, वंचित और समाज की अंतिम पक्ति के लिए लड़ाई लड़ती है। वो इस तरह के सामाजिक कार्य में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। डेहरी विधायक की 7 साल की बेटी के जन्मदिन के मौके पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, धनंजय यादव, जयनाथ मारवा, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रकाश कुमार, विद्याधर विद्यार्थी, असलम कुरेशी ,पीर मोहम्मद, रफी मुमताज अंसारी साहेब सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!