विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित सोलर पॉवर सब स्टेशन का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है। इस कारण स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बिजली फॉल्ट के कारण गांव में बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। जानकारी मिली है कि पहाड़ी इलाके में 35 किलोमीटर की दूरी में लगभग 40 सोलर पॉवर सब स्टेशन हैं। जिनकी देखभाल के लिए दो लोग काम कार्यरत हैं। इस कारण किसी भी तरह की तकनीकी समस्या को दूर करने में काफी परेशानी होती है।
सोलर पंखे का नहीं हुआ है वितरण
पास के रोहतास प्रखंड में आने वाले कैमूर पहाडी के गांवों में सोलर पंखे का वितरण अभी तक नहीं हुआ है। इस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहां के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि वितरण के लिए पंखे आ चुका है। इसके बावजूद अब तक वितरण नहीं हुआ है।