
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इसी साल अप्रैल या मई के महीने पूरे बिहार में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इस सर्द मौसम में भी भावी प्रत्याशी कहां हार मानने जा रहे हैं। भावी प्रत्य़ाशी आम लोगों तक आसानी से सुलभ हैं और इस दौरान विकास योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे सभी प्रत्याशी की भीड़ प्रखंड और अंचल कार्यालय पर हमेशा नजर आ रही है। बिहार के इस इलाके के ग्रामीण इस बात को भली भांती समझते हैं कि नेताजी मुखिया चुनाव में उतरने वाले हैं। राजनीति साम दाम दंड भेद की रणनीति के साथ गांव के चौक चौराहों पर वर्तमान जनप्रतिनिधियों की कमी गिनवाने के साथ उनके कार्यकाल के दौरान हुए कथित भ्रष्टाचार की बातें कहते सुने जा सकते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन प्रत्याशियों की है चर्चा
बताया जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के तिउरा पंचायत के उम्मत रसूल मुखिया, जयंतीपुर पंचायत के राजद के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र यादव दारानगर से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इनके अलावा दारानगर की पूर्व मुखिया कौशल्या देवी फिर से दारानगर से अपनी दावेदारी कर सकती हैं। दारानगर के मुखिया नागेंद्र पटेल तीन बार पंचायत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।