
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। नौहट्टा के रेफ़रल हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी अशोक चौधरी की बुधवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चिकित्सा प्रभारी पिछले दो महिने से बीमार थे और उनका बाइपास सर्जरी भी हुआ था। पिछले साल नवंबर महिने में ही उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसके बाद वो इलाज करा रहे थे। स्थानीय लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय का जप भी करवाया था। प्रभारी के अकस्मात निधन पर नौहट्टा व रोहतास अस्पताल में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डाक्टर मुकेश कुमार की मौजूदगी में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गय़ा। शोक सभा के दौरान डॉक्टर रूपेश रंजन, राजीव कुमार, मुकेश कुमार के अलावा एएनएम और हॉस्पिटलकर्मी मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!