अवनीश मेहरा, डेहरी-ओन-सोन। डेहरी पुलिस ने मंगलवार को ही देर शाम शहर के पाली रोड से नशे में धुत्त होकर हंगामा करते दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी डेहरी थाने के एसएचओ चंद्रशेखर गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि एक सैलून में काम करने वाले दो युवाओं को सड़क पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसमें पहला आरोपी अजय कुमार, यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि दूसरा आरोपी शहर के पाली रोड का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की मेडिकल जांच कराई गई । इस दौरान मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों को जेल भेजा गया है।
छापेमारी में पकड़े गए अवैध शराब के विक्रेता
डेहरी शहर के धनटोलिया मुहल्ले में आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार की रात छापामारी की। इस दौरान अवैध शराब बेचने और रखने के ठिकाने का खुलासा किया गया। इसकी जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी प्रभात विधार्थी ने बताया कि इस मामले में अवैध शराब के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 66 लीटर देशी शराब, 94 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी कमलेश कुमार और धर्मा सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा