
राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी के अनुमंडल कार्यालय में मध निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न थानों में जप्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हुई है। नीलामी के पहले दिन स्कॉर्पियो, ऑल्टो कार सहित 6 गाड़ियों की नीलामी हुई है। इस दौरान सबसे पहले दीपक कुमार नामक एक व्यक्ति ने सबसे अधिक बोली लगाई और वाहनों को खरीदा। डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका नंबर बी आर 24 पी 5631 की नीलामी हेतु सबसे पहले 3 लाख 10 हजार रुपए की बोली लगी। इसके लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाले नंद गुप्ता को 3 लाख 16 हजार में स्कॉर्पियो का मालिकाना हक मिला। जबकि हुंडई कार को सबसे ज्यादा बोली लगाकर 51 हजार रुपए में दीपक कुमार ने लगाकर खरीदा। मोटरसाइकिल की बोली 10 हजार से शुरू होने के बाद इसे भी अधिकतम बोली 18 हजार रुपए तक जा पहुंची। इसके मालिक दीपक कुमार बने। जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल की अधिकतम बोलिए 33 हजार 500 लगाकर दीपक कुमार ने इसे खरीद लिया। नीलामी प्रक्रिया के दौरान एएसपी संजय कुमार, एएसडीएम विवेक चंद पटेल, सेल टैक्स सहायक आयुक्त राजन कुमार श्रीवास्तव, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी चंद्रमणि व अनुमंडल सहायक निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!