
नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के बौलिया मे नल जल योजना का ठेकेदार सोहन लाल को पुलिस ने सासाराम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2018 मे वार्ड सदस्य संध्या देवी ने नल जल योजना का का ठेका सोहनलाल को हर घर नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी थी। इसके लिए तीन किस्तों मे बारह लाख रूपया चेक के माध्यम से दी थी। राशि लेने के बाद ठेकेदार ने काम आधा अधूरा ही किया तथा सामग्री भी खराब लगाया। वार्ड सदस्य के द्वारा कार्य पुरा करने के लिए बार बार कहा गया लेकिन कार्य को पुरा नही किया। जून 2019 में तत्कालीन बीडीओ बैजू मिश्रा के निर्देश पर वार्ड सदस्य ने ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराई थी ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एएसआई राकेश कुमार सिंह व सत्यकिशोर सिंह न्यायालय के निर्देश पर दल बल के साथ सासाराम नूरनगंज मे छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। विश्वसनीय सूचना मिलने पर गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।सूत्रों के अनुसार, नल जल योजना में अधिकांश वार्डो मे गडबड़ी है जिसमे कुछ वार्ड सदस्यों ने नौहट्टा व चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।