
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं तथा गणमान्य नागरिकों के साथ शनिवार को बैठक की। कोरोना महामारी को लेकर गणतंत्र दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम के दिन प्रशासन, अधिवक्ता व पत्रकारों के बीच क्रिकेट का शो मैच खेलने का भी निर्णय लिया गया। यह मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस बैठक में एसडीओ के अलावा एसडीपीओ निबंधन पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी, नप ईओ सुशील कुमार, डेहरी अनुमंडल विधिक संघ के अध्यक्ष रमाकांत दुबे, सचिव बृजनंदन सिंह, अधिवक्ता बैरिस्टर सिंह, मॉडल स्कूल के प्राचार्य आरपी शाही सहित शहर के कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!