अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रोहतास के जिला मोटरयान निरीक्षक राकेश रंजन की मौजूदगी में इंद्रपुरी थाना परिसर के बाहर शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया। इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल के कागजात की जांच की गई। वाहन चेकिंग में कुल 7 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। जबकि 6 मोटरसाइकिल को सीजर कर दिया गया। वहीं 1 मोटरसाइकिल को ऑन स्पोर्ट फाइन कर छोड़ दिया गया। इस संबंध में एमवीआई राकेश रंजन ने बताया कि एक मोटरसाइकिल से लगभग 13 से 18 हजार तक जुर्माने की वसूली गई। उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत वाहन मालिकों से कागजात और अन्य त्रुटियों पर जुर्माना लगाया गया है। जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस 5 हजार, पोलूशन 10 हजार, इंसुरेंस 2 हजार, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखने पर 2500, हेलमेट 1 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। जिसमें सीजर 6 मोटरसाइकिल से 95,500 और एक मोटरसाइकिल से 1 हजार जुर्माना वसूला गया।