राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) फुटपाथी दुकानदारों के लिए शहर में नई वेनडर जोन का निर्माण किया जाएगा जिसे लेकर शनिवार को स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मैं उपस्थित का निरीक्षण किया विधायक ने बताया कि वेन्डर जोन की समस्या शहर की सबसे बड़ी समस्या है। वेंडर जोन का निर्माण नहीं होने के कारण फुटपाथी दुकानदारों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। धूप एवं बरसात में सड़क के किनारे बैठकर दुकानदार अपनी दुकान चलाते हैं और जीविका चलाते हैं। बरसात होने पर उन्हें दुकान लेकर भागना पड़ता है तथा कई परिस्थितियों में उनकी सामग्री भी नष्ट हो जाती है। इस परिस्थिति में उन्हें अपनी दुकान लगाने के लिए स्थाई जगह की जरूरत है। मुख्य बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को स्थाई जगह वेन्डर जोन में उपलब्ध कराया जाएगा । जहां वह अपनी दुकान लगाकर जीविका चला सके और शहर की सड़क को खाली कराया जा सके । जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और यातायात सुचारू रहे।
जानिए क्या कह रहे हैं नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर परिषद शीघ्र ही वेन्डर जोन का निर्माण का कार्य प्रारंभ करेगी जहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थाई दुकान की जगह देने का कार्य किया जाएगा। नगर परिषद पड़ाव मैदान में लगी गंदगी की सफाई भी शीघ्र कराएगा आएगा एवं मैदान को स्वच्छ कर मकर संक्रांति से पूर्व शहर के खिलाड़ियों को खेलने के लिए दिया जाएगा। जहां खेल का आयोजन हो सके एवं खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस करने के लिए जगह प्राप्त हो सके। मौके पर नगर परिषद के प्रबंधक मनोज भारती, सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय यादव विद्याधर विद्यार्थी जयनाथ वर्मा असलम कुरेशी आदि उपस्थित थे।