
अवनीश मेहरा, संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर का फुटबाल ग्राउंड रविवार को एक बार फिर अपने रंगत में दिख रहा था। आज यहां क्रिकेट मैच का आगाज किया गया। पहले दिन शहर के दो वार्ड की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें वार्ड नंबर 5 ने वार्ड नंबर 10 को कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। डालमियानगर के फुटबॉल ग्राउंड में लगातार 9वें साल नगर क्रिकेट चैंपियनशिप हो रहा है। इस कार्यक्रम में अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह, डेहरी के बीडियो अरुण कुमार, कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस मैच का शुभारंभ किया। पहले दिन का मैच वार्ड नंबर 5 एवं 10 के बीच था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संयोजक विकास कुमार छोटू ने जानकारी दी कि सोमवार का मैच शहर के वार्ड नंबर 6 बनाम वार्ड नंबर 9 के बीच होने जा रहा है। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।