विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। प्रखंड के परछा गांव में कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको ) के तत्वाधान में कृषक सेवार्थ व हितार्थ को लेकर शनिवार को पशु चिकित्सा शिविर व ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 57 पशुओं की चिकित्सीय जांच कर निशुल्क दवा दिया गया। साथ ही क्रिकेट व वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह कृभको के निदेशक रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि भारत गांवो का देश है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाको में खेल कूद के आयोजन से ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है।
एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार ने इस तरह के समय समय पर आयोजन की जरुरत बताई। ग्रामीण बच्चों की मेधा को निखारने के लिए एस एस बी द्वारा भी सिविक एक्सन कार्यक्रम के तहत प्रयास किए जाते है। पशु चिकित्सा शिविर में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी शिव शंकर पाल व डॉ मुर्तजा द्वारा 57 पशुओं की जांच व दवा वितरण किए गए। क्रिकेट टूर्नामेंट में अंबेडकर क्रिकेट क्लब परछा, नेशनल क्रिकेट क्लब तीलोखर, प्रिंस क्रिकेट क्लब परछा ,सशस्त्र सुरक्षा बल 29 वी बटालियन नवाडीह खुर्द की टीम ने भाग किया।
फाइनल मैच एस एस बी क्रिकेट टीम व प्रिंस क्रिकेट क्लब परछा के बीच खेला गया। जिसमें प्रिंस क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर विजय हासिल किया। विजेता टीम के कप्तान जय प्रकाश चौबे व उप विजेता टीम के कप्तान नरेंद्र सरदार को सील्ड स्टेट कोपरेटिव अध्यक्ष , एस एस बी के सहायक समादेष्टा, कृभको के वरिष्ठ राज्य प्रबंधक( विहार झारखंड) विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिया। कॉमेंट्री दीपक चौबे ने की ।वही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान अभिषेक चौबे उप विजेता टीम के कप्तान ने कप ग्रहण किया। मौके पर कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी सिंह,व वेद प्रकाश सिंह( आरा) उप प्रमुख विनय कुमार ,व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, राम पुकार साह ,शौकत अली, चांद चौबे,पैक्स अध्यक्ष अमित मिश्रा समेत तिलोखर, पंडुका, परछा, समेत कई गांव के लोग मौजूद थे।