डिजीटल टीम, नई दिल्ली। बीजेपी के सीनियर नेता औऱ मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने तेलंगाना प्रदेश इकाई के एक शिष्टमंडल के साथ राज्यपाल डॉक्टर तमिलीसाई सौंदरराजन से मंगलवार को हैदराबाद में मुलाकात की। इन नेताओं ने तेलंगाना में उच्च शिक्षा की बिगड़ती स्थिति पर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, तेलंगाना विधान परिषद में बीजेपी के मुख्य सचेतक एम रामचंद्र राव और मनोहर रेड्डी मौजूद थे।