राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास) । अभिसरण कार्य योजना की बैठक मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा किया गया तथा पारदर्शिता पूर्वक उसके क्रियान्वयन पर बल दिया गया। बैठक में शामिल बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अभी तक अपना भवन नहीं होने के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न होती है। सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन होना आवश्यक है।
समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा कुपोषण मुक्त अभियान की कार्यों का समीक्षा किया गया तथा शीघ्र ही कुपोषण मुक्त करने का निर्णय लिया गया। सरकार के द्वारा सभी आंगनवाड़ी केंद्र पर कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पोषक क्षेत्र के अंतर्गत गर्भवती एवं धातृ महिलाओं की भी सूची तैयार कर उन तक पौष्टिक आहार उपलब्ध के कार्य की समीक्षा किया गया ।
अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा राज्य को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे है और कुपोषण हमारे समाज में अभिशाप है। क्योंकि जो बच्चे व महिलाएं कुपोषण के शिकार होती है उनका शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है तथा वह जीवन में सार्थक साबित नहीं होते हैं। कुपोषण के कारण कई प्रकार की बीमारियां उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेती है। कुपोषण को जड़ से मिटाने का प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चे स्वस्थ रहें और उनका शारीरिक व मानसिक विकास पूर्ण रूप से हो सके।
बैठक में डेहरी ग्रामीण , डेहरी सदर, अकोढ़ी गोला, तिलौथू, रोहतास, नोहटा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास पदाधिकारी ने बैठक में हिस्सा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी कथा योजना का लाभ हर कुपोषित बच्चों को मिलेगा जिससे पूरे अनुमंडल को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके। बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी पुष्पा सहित अन्य उपस्थित थे।