
राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। रोहतास एसपी के निर्देशानुसार बुधवार को डेहरी में पुलिस बल के साथ एसएचओ ने शहर के कचौड़ी गली, चौधरी मुहल्ला, राजपुतान मुहल्ला सहित कई अन्य जगहों में (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन) के साथ किसी भी तरह की घटना के रोकथाम के लिए पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए अपने थाना क्षेत्र में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जांच करते हुए महिलाओं और लड़कियों को बचाव के लिए जानकारी देते हुए जागरूक किया। डेहरी एसएचओ ने कहा कि यदि किसी महिला या बच्ची को किसी तरह से किसी व्यक्ति द्वारा परेशान किया जाता है या गलत मैसेज आदि किए जाते हैं तो तुरंत नजदीकी थाना के मोबाइल नंबर पर जानकारी दें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी के निर्देश पर सुपर एक्टिव हुए संबंधित थानाध्यक्ष
जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं और युवतियों के साथ निरंतर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रोहतास एसपी ने के निर्देशानुसार सभी थानाध्यक्ष टीम के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले स्थान पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
मनचलों की शिकायत पर होगी कार्रवाई
डेहरी थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने कहा कि यदि कोई मनचला व्यक्ति किसी महिला या युवती को किसी तरह से परेशान करते हुए या फोन पर कोई आपत्तिजनक मैसेज भेजता है तो उसकी जानकारी महिलाएं नजदीकी के थानाध्यक्ष के मोबाइल फोन पर दे सकती है। जानकारी मिलते ही मनचले व्यक्ति पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायत करने वाली महिला व युवती की पहचान गुप्त रखी जाएगी।