विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। वैश्विक महामारी कोरोना एक साल से पूरी दुनिया को परेशान कर रहा है। लेकिन अब इसके बचाव के देश में टीका भी आ चुका है। टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तर पर प्रशासनिक तैयारी और पहल शुरू हो चुकी है। इस संबंध में बीडीओ अनुराग आदित्य ने टास्क फोर्स की बैठक की। इस दौरान इसकी तैयारियों संबंधित मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। नौहट्टा में टीकाकरण के लिए स्थान का निर्धारण कर लिया गय़ा है। यहां बीआरसी भवन में पहले चरण में 333 लोगों का टीकाकरण होगा। जिसमे स्वास्थ्य कर्मी के अलावा आंगनबाड़ी से जुड़ लोग और हॉस्पिटल में काम करने वाले गार्ड शामिल हैं। इस बैठक में डॉ मुकेश कुमार, बीईओ गौरीशंकर सिंह, प्रबंधक गणेश प्रसाद मौजूद थे।