
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। नौहट्टा थाना क्षेत्र के दारानगर स्कूल के पास सड़क पर दो कौआ की मौत की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। बाद में मृत कौओ को दफन कर दिया गया है। दरअसल, देश के कई भाग में बर्ड फ्लू फैलने की खबर मिल रही है। इसके अलावा मीडिया में इससे संबंधित खबरों को लगातार प्रसारित किया जा रहा है। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव के लिए अंडे और मांस मछली पकाने के दौरान उसे सही तरीके से गर्म करने की सलाह दी है। लेकिन आम लोगों में इससे संबंधित सटिक जानकारी नहीं होने के कारण भय व्याप्त है। प्रखंड क्षेत्र में मांसाहारी खाने का शौक रखने वाले कई लोग इससे परहेज भी कर रहे हैं। फिलहाल अंडे, चिकन की बिक्री में भी कमी आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!