संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन। शाहाबाद मगध प्रमंडल के किसानों को हमेशा के लिए अकाल और सुखाड़ से बचाने के लिए इंद्रपूरी जलाशय परियोजना (पूर्ववर्ती नाम कदवन जलाशय परियोजना) को सरकार शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करे। आठ साल से डीपीआर बनाने का वादा पूरी तरह कोरा नजर आता है। लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने यह बातें शनिवार को विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद राम अवधेश सिंह ने संसद से सड़क तक संघर्ष किया। लेकिन सरकार ने शाहाबाद के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसान अपनी खेती के लिए पूरी तरह बारिश पर निर्भर रहने को मजबूर हैं।
जलाशय के निर्माण से मिलेगी तीन गुणा ज्यादा पानी
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से तीन गुणा अधिक पानी सोन नहरों को मिलना शुरू हो जाएगा और यहां से 450 मेगावाट पनबिजली भी बनेगी। लेकिन राज्य सरकार का वादा अभी तक पूरी तरह कोरा नजर आता है। सरकार पिछले 8 सालों से किसानों को छलने का काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर जलाशय परियोजना का डीपीआर कहां है? उन्होंने इस परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग राज्य और केंद्र सरकार से की है।
लोहिया विचार मंच के संयोजक संजय सिंह ने शाहाबाद व मगध के किसानों को अकाल और सुखाड़ से मुक्ति दिलाने के लिए इसके पहल की जरुरत बताई है। अन्यथा किसान जनजागरण अभियान के तरह आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।