
विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय स्थि सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ज्ञान्ती देवी ने की। इस दौरान नल जल योजना के पूरा नहीं होने पर एमएलसी प्रतिनिधि ने आपत्ति जताई। साथ ही इस योजना के कार्य को जल्द पूरा करने संबंधित प्रस्ताव भी पारित कराया। एमएलसी प्रतिनिधि उम्मत रसूल ने यह मामला बैठक के दौरान उठाया। जबकि कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने पीएचडी विभाग के कार्य मे अनियमितता का मुद्दा जनप्रतिनिधियों के समक्ष उठाया। स्थानीय एमएलसी संतोष सिंह ने पीएचइडी के अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ अनुराग आदित्य, सीओ ब्रजबिहारी कुमार, सीडीपीओ सीमा कुमारी, जेई अनिता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय, श्रीराम सिंह के अलावा कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
जिला परिषद सदस्य हुए नाराज
बीडीसी की बैठक के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर जिप सदस्य महेंद्र कुमार नाराज हो गए।उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की बैठक की जानकारी नही मिली थी। इस कारण वो इसमें शामिल नहीं हो सके। उन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों के पास अपना विरोध दर्ज करा दिया है।