विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के सूदुरवर्ती नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवो के रहने वाले लोग लंगूर के आतंक से परेशान हैं। जानकारी मिली है कि दारानगर के अलावा बौलिया, प्रखंड मुख्यालय नौहट्टा, चुटिया और पड़रिया में कई दिनों से जंगल से लंगूर पहुंच रहे हैं और गांव में लगी सब्जियों के पौधों को नुकसान करा रहे हैं। इसके अलावा कई मकानों में घूसकर पानी के पाइपलाइन को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को भी नौहट्टा बाजार मे एक व्यक्ति के छत पर चढकर उसके पाइप कनेक्शन को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा कई गांवों में इन लंगूरों का आतंक जारी है। इस संबंध में रेंजर बृजलाल मांझी ने बताया कि किसी जंगली जानवर के संपत्ति का किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने की स्थिति में विभागीय प्रक्रिया के तरह मुआवजे का प्रावधान भी है।