
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड बीजेपी के कार्यसमिती की बैठक शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ रोहतास में हुई। इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विशाल देव ने की। जबकि मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह रहे। बैठक की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया है। उसके बाद मौजूद लोगों ने वंदे मातरम का गायन किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
रोहतास संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने के लिए सभी को कहा गया। बैठक में महामंत्री विवेक बहादुर, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र शर्मा, रंजीत कुमार पटेल, विनय कुमार, अखिलेश मिश्रा, सिकंदर कश्यप, विजय कुशवाहा, निरंजन पांडे, साहिल राज सिंह, आलोक कुमार, रॉकी कुमार, मनोज कुमार, रोहतासगढ़ पंचायत से भरत सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।