अवनीश मेहरा, डेहरी आन सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डालमियानगर से बड़ी खबर आ रही है। शु्क्रवार को प्रस्तावित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना स्थल का निरीक्षण राइट्स के उप महाप्रबंधक राजेश कटोरिया ने किया। इस दौरान वरीय रेल अधिकारी ने रोहतास इंडस्ट्रीज के भूमि को समतलीकरण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से समतलीरण का काम जल्द निपटाने के साथ प्रस्तावित स्थल को सौंपने को कहा है। इस कार्य में लगी एजेंसी को 31 जनवरी तक भूमि समतलीकरण का काम पूरा करने का निर्देश दिया है । रेलवे सूत्रों के अनुसार, उप महाप्रबन्धक कटोरिया नई दिल्ली से शुक्रवार को डालमियानगर पहुचे। जिसके बाद स्थानीय रेल अधिकारियो के साथ प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे। वहां कार्य एजेंसी के साइट इंचार्ज ने उनका स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि समतलीकरण कर विभाग को जानकारी मिले। जिससे रेलवे इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू कर सके। उन्होंने कहा है कि पुराने रोहतास उद्योग के कबाड़ हटने के बाद रेल वैगन मरम्मत कारखाना की आधारशिला रखने की योजना बन सकती है।
पूरी हो गई है पार्टवाईज टेंडर की प्रक्रिया
डालमियानगर में बैगन मरम्मत कारखाना के ब्लास्टेड ट्रैक का टेंडर पिछले साल 28 मई को खुला है। इस संबंध में राईइट्स के उप महाप्रबन्धक राजेश कटोरिया ने बताया कि इसके निर्माण को ले पार्टवाइज टेंडर निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेअर की आपूर्ति, कमीशनिंग समेत ड्राइंग ऑफिस की स्थापना के लिए भी 1 करोड़ 91 लाख 70 हजार का टेंडर निकाला जा चुका है।
इस दौरान रेलवे से संबंधित कई विभागों के अधिकारी मौजूद
काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने डालमियानगर में कारखाने से संबंधित काम के लिए रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के विजन को आगे बढ़ाने के लिए हम सब साथ में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र में रोजगार के सृजन के लिए जो भी मांगे होंगी उसके लिए लगातार प्रयास किया जाएगा।