डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। केंद्र के तीन काले कानूनों के विरुद्ध आंदोलनरत किसानों के पक्ष में एकजुटता प्रदर्शित करने एवं बिहार में किसानों को फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए महागठबंधन डेहरी विधायक फतेबहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जननायक ठाकुर की जयंती (24 जनवरी) से एक हफ्ते का किसान जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने धान खरीद के सीमा समाप्त करने बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों पर 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत के दिन राजद सहित महागठबंधन के सभी दल मानव श्रृंखला बनाएंगे। यह मानव श्रृंखला राजधानी पटना से लेकर पंचायत स्तर तक बनाई जाएगी।
काले कानून के खिलाफ एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर किसानों के पक्ष में लेंगे संकल्प
विधायक ने कहा कि 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर हम सभी इन काले कानूनों के खिलाफ एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर किसानों के पक्ष में संकल्प लेंगे। साथ ही बिहार के किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। एनडीए सरकार बेरोजगारों और अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा रही है चोर दरवाजे से आई सरकार का मन इतना बढ़ा हुआ है कि ये लोग आम नागरिकों के साथ विपक्ष की भी आवाज को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। किसान और मजदूर को बदहाल और पूंजी पतियों को मालामाल करने के लिए यह कानून वाला यह कानून है। ये विधेयक न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को कमजोर कर देगा और बड़ी कंपनियां किसानों के शोषण के लिए स्वतंत्र हो जाएगी।
एनडीए के शासनकाल में बढ़ रही है जनसमस्याएं
विधायक फतेह बहादूर ने आरोप लगाया है कि बिहार में जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। ये सत्ता के लोभी लोग हैं। हम लोग भले ही जबरदस्ती हराए गए हो मगर हमारा जो चुनाव के वक्त संकल्प था और रहेगा। मुद्दा बेरोजगारी, दवाई, पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई का ही रहेगा। केंद्र सरकार और बिहार सरकार को न तो धान की खरीद से मतलब है और ना ही किसान की जान से किसान है तो हिंदुस्तान है। हम सब मजबूती से किसानों के पक्ष में खड़े है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि विद्याधर विद्यार्थी, हरेराम यादव, बेस लाल यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, जय नाथ वर्मा, शिवपूजन शास्त्री, श्याम राज यादव, धनजी यादव, नीतू देवी, धनजी यादव, जितेंद्र सिंह, भगवान यादव, मुस्तफा अंसारी, मुबारक अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे।