अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। भारतीय़ रेल में नौकरी करने वाले एससी और एसटी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके गृह जिले में होगी। यह अगर संभव नहीं हुआ तो प्रशासन कोशिश करता है कि गृह जिले के पास के जिले में पोस्टिंग जरुर हो। रेलवे अनुसूचित जाति-जनजाति एसोसिएशन डेहरी आन सोन के शाखा अध्यक्ष बिहारी प्रसाद ने एसोसिएशन की एक बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर रेल प्रशासन ने इस तरह का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन और मंडल को इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बिहारी प्रसाद ने कहा कि इस फैसले से डेहरी, सासाराम सहित मंडल भर के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के रेलकर्मियों को फायदा मिलेगा। इस संबंध में डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी से एसोसिएशन ने बात की है, अगर किसी रेलकर्मियों को अपने गृह जिले में पोस्टिंग चाहिए तो एसोसिएशन को सूचना देते हुए अपने अपने विभाग में आवेदन करें। एसोसिएशन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के रेलकर्मियों को सहूलियत दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
इस बैठक में एस एससी-एसटी एसोसिएशन के शाखा सचिव प्रदीप कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपेन्द्र नारायण, टीसीएम उदय प्रकाश, अजय कुमार, ए एस मुंडा, बी के चौधरी, राकेश कुमार, राजेश कुमार, धरमू एक्का सहित एससी-एसटी एसोसिएशन से जुडे बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे।