अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस ने अपराधियों, शराब तस्करों के खिलाफ अभियान के दौरान 20 अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, रोहतास पुलिस ने 109 लीटर शराब के साथ 20 तसला, 40 केजी गुड़ और 7 मोबाइल बरामद किया। जबकि 300 लीटर महुआ विनष्ट किया गया। इसके अलावा 1 देशी कट्टा और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। इसके अलावा 3 वारंट और 4 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया है। एसपी आशीष भारती के अनुसार, जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पैदल गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
200 से ज्यादा वाहनों की हुई जांच
रोहतास पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 280 वाहनों की जांच की गई। एसपी के अनुसार, ट्रैफिस नियमों का पालन नहीं करने के कारण 16 वाहनों से करीब 13500 रुपए फाईन वसूली हुई। जबकि मास्क नहीं पहनने के कारण 2 लोगों से 200 रुपए बतौर फाईन वसूली हुई। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थाना कांड संख्या-55/21 के तहत 17 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया गया। जबकि इसी थाना क्षेत्र एक मामले में सगीर अंसारी नामक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वही, दिनारा थाना क्षेत्र में एक मामले अवैध शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं काराकाट थाना क्षेत्र से मध निषेध और उप्ताद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है।
शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
सासाराम नगर थाना क्षेत्र से कैमूर जिले के भगवानपुर का रहने वाला कुलदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनिनम में आरोपी था। वहीं सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कांड संख्या 38/21 में मध निषेध अधिनियम में 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 90 लीटर शराब, 22 तसला, 40 किलोग्राम गुड़ और 07 मोबाइल बरामद किया गया है। बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 205/20 में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अकोढ़ीगोला थाना कांड संख्या 115/20 में मोहम्मद नसीम अंसारी और मीरा खातुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि करगहर थाने के एक मामले में कन्हैया राम नामक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।