विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के किसान मवेशियों के खेत में मौजूद फसल के नुकसान से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय दर्जनों मवेशी खेत की फसल को चरने लगते हैं। इस कारण यहां के किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है। चास मवेशी रात मे किसी समय आकर खेत मे लहलहाते फसल को अपना भोजन बना ले रहे हैं। रविवार की रात भी इस तरह की घटना सामने आई है। इस कारण दारानगर, भदारा और बेलौंजा के अलावा दर्जन भर गांवों के किसान काफी परेशान हैं।