
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। डेहरी अनुमंडल व आसपास के क्षेत्रों में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में व विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया और मिठाइयां बांटी गई ।पुलिस लाइन में एसपी आशीष भारती ने झंडोत्तोलन के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के लिए जिन सेनानियों ने कुर्बानियां दी उसे अक्षुण बनाए रखने के लिए पुलिस की भी अहम भूमिका है ।आंतरिक समस्याओं को सुलझाने के लिए रोहतास पुलिस ने जो कार्य किए हैं वह सराहनीय है लेकिन अभी भी समस्याएं हैं जिन्हें सुलझाना आवश्यक है। उन्होंने कोविड काल के दौरान भी पुलिस की भूमिका को सराहा ।झंडोत्तोलन के समय नए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अनुमंडल क्षेत्र के डीआईजी कार्यालय में डीआईजी पी कन्नन अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ सुनील कुमार सिंह प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख पूनम देवी बीएसपी 2 के मैदान में समादेष्टा डेहरी थाना में थानाध्यक्ष शेखर गुप्ता डेहरी नगर परिषद में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह परी समापन में चल रहे डालमियानगर उद्योग पुंज में प्रभारी प्रबंधक ए आर वर्मा अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर एसडीपीओ संजय कुमार डालमियानगर महिला कॉलेज में प्राचार्य सतीश कुमार लाल ने झंडोत्तोलन किया ।वहीं मॉडल स्कूल डालमियानगर सनबीम पब्लिक स्कूल में निदेशक राजीव रंजन उर्फ पन्नू जी शिवगंज प्राथमिक विद्यालय में प्राचार्य संजय कुमार जनता बालिका विद्यालय में निदेशक जग नारायण पांडे सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में तिरंगा फहराया गया और मिठाइयां बांटी गई ।इस प्रकार देश का 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया ।

प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट का फैंसी मैच खेला गया जिसमें प्रशासन ने नागरिक एकादश को 107 रनों से हरा दिया। प्रशासन की ओर से कप्तान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती तथा नागरिक एकादश की ओर से कप्तान अधिवक्ता मनोज अज्ञानी थे ।मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीम को कप व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ खेल प्रेमी डॉ आर डी सिंह डा उमेश सिंह डॉक्टर जेएस कश्यप प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।