विनय कुमार पाठक, समाचार संपादक। रोहतास जिले में नए एसपी आशीष भारती की नियुक्ति के बाद पुलिस शराबबंदी और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। साफ दिख रहा है कि नए एसपी नीतीश कुमार के इस मुहिम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। नियुक्ति के तुरंत बाद एसपी आशीष भारती जिला पुलिस मुख्यालय की मुख्य सड़क पर उतर पुलिसिंग को तत्पर और पीपल फ्रेंडली बनाने की पहल की है। अपराधियों के खिलाफ भी नवनियुक्त एसपी की मुहिम लगातार जारी है। रोहतास पुलिस ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या में देर रात्रि तक सभी थाना क्षेत्रों में रोको टोको अभियान चलाया। इसके अलावा लगातार वाहन चेकिंग भी की गई और कई इलाकों में होटल और लॉज की जांच भी हुई। इसी दौरान नटवार थाना क्षेत्र में एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार भी किया गया। इसके अलावा बुधवार को नासरीगंज थाना क्षेत्र के बलियाकोठी में बाबा राइस मिल के परिसर में छापेमारी भी हुई। इस दौरान भारी मात्रा में देशी शराब के निर्माण का उपकरण और देशी और विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में रोहतास पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि पुलिस कप्तान को इसकी गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में छापेमारी की गई। पुलिस ने यहां से एक एकनाली राइफल, एक कारतूस, एक ट्रक, मैजिक भैन। स्प्रीट, 550 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब, 45 लीटर देशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने यहां से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। इसके डेहरी नगर थाना अंतर्गत सुभाषनगर और मथुरी टोला में छापेमारी के दौरान महुआ शराब बरामद किया गया है। जबकि इसी थाना क्षेत्र के मथुरी टोला में नहर के पास अवैध शराब भट्टी में 400 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। जहां से करीब 32 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया।
आम लोगों से रोहतास पुलिस ने मांगा सहयोग
रोहतास पुलिस ने शराबबंदी को पूर्णरुपेण लागू करने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब बिक्री के संबंध में कोई भी जानकारी साझा करें। पुलिस जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखेगी और संलिप्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।