
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। सामाजिक मंच जय भारतीय संस्थान ने डेहरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गरीबों के बीच डेहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में कम्बलो का वितरण किया। संस्थान के संचालक विनय बाबा ने कहा यह संस्था हर वर्ष जाड़े में गरीबों के बीच कम्बल का वितरण करती है। उन्होने कहा कि अपने लिए तो सभी करते हैं परंतु गरीबों की सेवा करना भगवान को पूजने के बराबर है। इस कड़ाके की ठंड में गरीबों के मुंह से निकली दुआ मनुष्य के सारे पापों को हर लेती है।इस अवसर पर संस्थान द्वारा लगभग 200 कंबलो का वितरण किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर बीडीओ अरूण कुमार सिंह, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सचिव अरुण शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबल कश्यप, मुन्ना कसेरा, जोखन चंद्रवंशी, तपेश्वर सिंह, दारा सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष महफूज आलम, अख्तर अंसारी, वरिष्ठ राजद नेता श्याम राज यादव आदि उपस्थित थे।